सेवा भारती ने कोरोना काल मे मृत व अज्ञात व्यक्तिओ की अस्थि विसर्जन किया | Seva bharti ne corona kal main mrat va agyat vyaktiyo ki asthi visarjan kiya

सेवा भारती ने कोरोना काल मे मृत व अज्ञात व्यक्तिओ की अस्थि विसर्जन किया

सेवा भारती ने कोरोना काल मे मृत व अज्ञात व्यक्तिओ की अस्थि विसर्जन किया

धरमपुरी (गौतम केवट) - सेवा भारती नगर धरमपुरी समिति द्वारा कोरोना काल मे जिले के अनेक लोग इस काल के आगोश में समा गए । अनेको का प्राणान्त हो गया । उसमे कई ऐसे भी दिवंगत रहे जिनका अंतिम संस्कार भी करने कोई परिजन नही पहुँचा तो सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने अंतिम संस्कार किया। करीब 40 बन्धु भागिनियो की अस्थियां आज भी विसर्जित होने के इंतज़ार में थी।सेवा भारती ने सभी की अस्थिया न केवल संभाल के रखी वरण उन सभी ज्ञात अज्ञात मृत व्यक्ति के आत्मा की शांति हेतु अस्थि विसर्जन विधिपूर्वक नर्मदा जी किया गया। जाएगा। धार मुक्तिधाम में अस्थि कलश का पूजन कर धार नगर में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अस्थि रथ को विदा करके खलघाट में विसर्जन किया गया इस अवसर पर जिला सह संघचालक चंद्रभूषण महाजन, प्रान्त धर्म जागरण संयोजक अभिषेक गुप्ता, विभाग धर्म जागरण संयोजक गोपाल  शर्मा, विभाग प्रचार प्रमुख अरविंद चौधरी, जिला प्रचारक अंकित ,भोज उत्सव समिति अध्यक्ष राजेश शुक्ला,भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव, लालू सोनी,गोविंद शर्मा, बंटी राठौर, श्रीश दुबे, नीलेश परमार,सुधीर वाजपेयी, अनिल गेहलोत, श्याम बाबा आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकरी सेवा भारती सेवा समिति के सचिव श्री देवेंद्र सोनाने द्वारा दी गयी।

सेवा भारती ने कोरोना काल मे मृत व अज्ञात व्यक्तिओ की अस्थि विसर्जन किया


Post a Comment

Previous Post Next Post