आचार्य श्री महाश्रमण जी नैतिकता सद्भावना नशा मुक्ति का संदेश देते हुए अहिंसा यात्रा लेकर केसूर पहुचे
केसूर (अनिल परमार) - तेरापंथ धर्म संघ के 11 वे आचार्य श्री महाश्रमण जी नैतिकता सद्भावना नशा मुक्ति का संदेश देते हुए अहिंसा यात्रा लेकर मालवा क्षेत्र के इंदौर ,उज्जैन, बड़नगर आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर 3 जून 2021 को केसूर में पधारे आचार्य महाश्रमण जी बड़नगर के रास्ते से केसूर नगर में प्रवेश कर रामनगर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक मैं प्रवास रत रहेंगे। आचार्य के आने को लेकर समाजजनों में बड़ा ही उत्साह नजर आ रहा है। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते भीड़ भाड़ नहीं की जाएगी। मालवा सभा सहमंत्री संजय टेब ने बताया कि संपूर्ण यात्रा कोरोना गाइडलाइन एवं शासन के निर्देशों के अनुरूप रखी गई है जिसमें कोई प्रवचन दर्शन के कार्यक्रम नहीं होंगे स्थानीय लोगों के अलावा बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को अनुमति नहीं है।
केसुर सभा अध्यक्ष विमलजी पितलिया।मंत्री अनिल चौधरी ।पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी।मालवा सभा उपाध्यक्ष महेश बम्बोरी।गुरूदेव की अगवानी में उपस्थित रहेंगें। साथ ही मध्य प्रदेश शासन के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री माननीय श्री राजवर्धन सिंह जी दत्तीगांव दिनांक 3 जून को आचार्य श्री महाश्रमण जी की अगवानी में उपस्थित रहेंगे केसूर तेरापंथ समाज के सदस्यों द्वारा माननीय मंत्री महोदय को निमंत्रण।
सरकार का ग्राम खाचरोदा में बदनावर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश के अवसर पर मंत्री महोदय ने अगवानी की।