युथ कांग्रेस ने किया निःशुल्क वेपो राइजर मशीनों का वितरण | Youth congress ne kiya ni shulk vepo rizer machino ka vitran

युथ कांग्रेस ने किया निःशुल्क वेपो राइजर मशीनों का वितरण

युथ कांग्रेस ने किया निःशुल्क वेपो राइजर मशीनों का वितरण

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट द्वारा राजीव गांधी सेवा सप्ताह अंतर्गत कोरोना से बचने हेतु लगातार आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है ! इसी कड़ी में कल नगर के स्थानीय अंजुमन शादी हाल में जरूरतमंद लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वेपोरायजर मशीनों का निःशुल्क वितरण किया गया तथा इसके इस्तेमाल का सही तरीका भी डेमो के माध्यम से लोगो को बताया गया ! 

युथ कांग्रेस ने किया निःशुल्क वेपो राइजर मशीनों का वितरण

इसके पूर्व भी बालाघाट जिला युवा कॉंग्रेस के द्वारा भारत रत्न, देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर स्वास्थ कर्मी, सुरक्षा कर्मी एवं अन्य कर्मचारी जो दिन रात कोरोना वारियर्स की तरह कार्य रहे है उन्हें सेनेटाइजर ,N95 मास्क जैसी कोरोना से बचाव करने वाली आवश्यक सामग्री वितरित की गई थी ! युथ कांग्रेस ने बताया कि उनके द्वारा बिना किसी राजनीतिक भेदभाव से लगातार इस कोरोना काल मे जरूरतमंदों की मदद की जा रही है तथा राहत सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post