जयस टीम के द्वारा शोकाकुल परिवार को अन्नदान कर मदद की | Jays team ke dvara shokakul parivar ko anndan kr madad ki

जयस टीम के द्वारा शोकाकुल परिवार को अन्नदान कर मदद की

जयस टीम के द्वारा शोकाकुल परिवार को अन्नदान कर मदद की

धरमपुरी (गौतम केवट) - मध्यप्रदेश के धार जिले की तहसील धरमपुरी क्षेत्र नगर धामनोद में  रहने वाले स्वर्गीय कृष्णा मेडा जी अब हमारे बीच नहीं रहे । उनके निधन होने पर 50 किलो गेहूं जयस टीम द्वारा भारतीय संस्कृति को लेकर चलने वाले जयस के धार जिला अध्यक्ष ठाकुर देवराज मल्होत्रा जयस के समाज  सेवी होने के साथ अलग-अलग माध्यम से दुख एवं कठिन समय में किसी के भी काम के लिए त्यार रहते है । इस विचार को लेकर धार जिले के धरमपुरी तहसील के धामनोद नगर के जयस टीम के द्वारा शोकाकुल परिवार को अन्न दान की मदद के लिए अन्न दान कर और समाज के लिए ब्लड डोनेट ओर परिक्रमा वासियों को खाना अस्पताल में मरीजों के लिए खाना निशुल्क दे रहे है,ओर विभिन्न तरह की सेवाएं उपलब्ध करवाते हैं । जयस के राष्ट्रीय संरक्षण एवं धार जिले के मनावर विधानसभा के विधायक डॉ हीरालाल अलावा के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा है जय आदिवासी युवा शक्ति जयस के जयस धार जिला अध्यक्ष ठाकुर देवराज मल्होत्रा द्वारा बताया गया कि प्रत्येक शोकाकुल परिवार को जयस टीम के द्वारा 50 किलो गेहूं दिया जाता है l आज धामनोद जयस टिम के कार्यकर्ता  उपस्थित रहे जयस धार जिला अध्यक्ष ठाकुर देवराज मल्होत्रा जयस कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र बारिया धरमपुरी तहसील अध्यक्ष देव मुकाती धरमपुरी तहसील उपाध्यक्ष अजय अलावा जितेंद्र मकवाना,महेश मेडा,संतोष जी मकवाना,मिथुन कनेल, रेवाराम बारिया, मोनू भावेल, राहुल कटारे, राजा दाहना,विशाल सोलंकी, मिथुन निगवाल आदि उपस्थित जयस टिम ने परिवार को सहायता देते हुए कहां की भविष्य में और किसी प्रकार की सहायता करने के लिए जयस टिम हमेशा तैयार रहेगी ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News