सिलिकॉन सिटी एवं शिव सिटी के रहवासियों को दूध एवं राशन से वंचित रखा गया
इंदौर (राहुल सुखानी) - मध्यप्रदेश शासन के आदेश के रहते सिलिकॉन एवं शिव सिटी को कंटेनमेंट की श्रेणी में रखा गया है | जिसके रहते रहवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसमें की उक्त आदेश के रहते निर्धारित समय में दूध एवं राशन उपलब्ध नहीं हो सकता है और शासन-प्रशासन द्वारा प्रत्येक गली को पाइपों एवं जालियों के जरिए सील करते हुए आवक जावक प्रभावित कर रखी है | उक्त कार्रवाई के रहते आवश्यक वस्तुओं का वितरण समयावधि में वितरण नहीं होने से जनसामान्य में आक्रोश है | रहवासियों का कहना है कि स्थिति सामान्य नहीं हुई तो जनसामान्य को अपने अधिकारों की रक्षा हेतु माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करेंगे जिसमें लॉकडाउन , जनता कर्फ्यू और कंटेनमेंट क्षेत्र घोषणा से संबंधित प्रशासनिक आदेशों के विरुद्ध न्यायालय में याचिका दायर करने हेतु विवश होना होगा |