जो पार्टी अल्पसंख्यक समाज का विकास करने का वचन बध्द करे, उसे विजय दिलाने का संकल्प लें - रमीज़ बाबा
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले के जोबट आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मेम्बर ऑफ ऑल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड सुफी रमीज़ बाबा चिश्ती ने एक प्रेस नोट मे कहा है की जो संगठन या पार्टी अल्पसंख्यक समाज का विकास करने का वचन बध्द करे उसे विजय दिलाने का संकल्प लें | वरना पिछले कई दशक से समाज को प्रलोभन देकर वंचित कर दिया गया है, समाजजन अब उनके प्रलोभन मे नहीं आने वाला है | समाज के भविष्य एवं विकास को लेकर समाज प्रतिनिधियो को राजनीतिक से ऊपर हट के समाजहित में एक मत होने का समय आ चुका है | समाज को विकसित और एकजुट बनाने के लिए रमीज बाबा ने कहाँ की वह शीघ्र ही जोबट विधानसभा के सभी क्षेत्र में दौरा करेंगे और अल्पसंख्यक वर्गो से मिलकर चर्चा करेंगे |
0 Comments