श्री मोहनखेड़ा में आचार्यश्री की महामांगलिक का हुआ आयोजन | Shri mohankheda maim acharya shri ka mahamanglik ka hua ayojan

श्री मोहनखेड़ा में आचार्यश्री की महामांगलिक का हुआ आयोजन

श्री मोहनखेड़ा में आचार्यश्री की महामांगलिक का हुआ आयोजन

राजगढ़/धार (संतोष जैन) - दादा गुरुदेव श्री राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की आज बुधवार को वैशाख माह की प्रतिपदा के अवसर पर महामांगलिक का आयोजन बोरी अलिराजपुर निवासी श्रीमती रतनबाई रखबचंदजी अशोक, नरेन्द्र, जयंतीलाल, शांतिलाल, श्रेणिक, अभिषेक, जनक, सम्यक, समक्ष, रचित, निशित कटारिया परिवार की और से श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में किया गया । आचार्यश्री ने महामांगलिक से पूर्व देश भर के समस्त गुरु भक्तों से कहा कि कोरोना महामारी प्राकृतिक जन्य बिमारी है इसमें लोग आक्सीजन के लिये परेशान होते दिख रहे है लोग प्राणवायु के लिये तरसते नजर आ रहे है । पूर्व के समय में भगवान का जब समोशरण लगता था जब प्रभु के सिर पर अशोक वृक्ष दिखता था प्रकृति व्यक्ति को प्राणवायु प्रदान करती है । लोग अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाये और प्राकृतिक आक्सीजन की तैयारियां हर व्यक्ति को करना चाहिये । आचार्यश्री ने सभी से मास्क लगाने और दो गज की दूरी बनाने का आव्हान किया है । शासन की गाईड लाईन को ध्यान में रखते हुए आचार्यश्री ने सभी भक्तों के लिये महामांगलिक का श्रवण आनलाईन डिजियाना अमृतवाणी चैनल व फेसबुक, युट्युब के माध्यम से करवाया ।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News