सेवा ही संकल्प ग्रुप द्वारा असहाय गरीब एवं जरूरतमंदों को राशन की पहुंचाई जा रही किट
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - सेवा ही संकल्प ग्रुप एवं जज प्रकाश सिंह उईके जी के मार्गदर्शन में पॉलिटेक्निक कॉलेज के इंजीनियर ग्रुप के मित्रों के सहयोग से निरंतर 1 माह से खाद्य सामग्रियों का वितरण जारी है जरूरतमंद परिवारों को एक राशन किट भेंट की जा रही है जिसमें आटा चावल मसाले तेल नमक साबुन शक्कर दिया जा रहा है।
जानकारी देते हुए समिति के सदस्य द्वारा बताया गया कि 1 माह में लगभग 1286 राशन किट का वितरण जरूरतमंद परिवारों को किया गया है और हर दिन लगभग 100 राशन किट का वितरण किया जा रहा है।
इस कार्य में न्यायाधीशों प्रशासनिक अधिकारियों चिकित्सकों अधिवक्ताओं सेवानिवृत्त अधिकारियों पत्रकारों मीडिया कर्मियों का समाजसेवी लोगों का एवं इंजीनियर्स व्यवसायिक प्रतिष्ठान व अन्य कई संगठनों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
Tags
chhindwada