कोरोनकाल में मरीजों की मदद के लिए अग्रवाल समाज के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बढ़ाए हाथ | Coronakal main marijo ki madad ke liye agrawal samaj ke adhyaksh yogesh agrawal ne badhaye hath

कोरोनकाल में मरीजों की मदद के लिए अग्रवाल समाज के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बढ़ाए हाथ

अच्छी पहल कर उपलब्‍ध करा रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, मरीजो के लिए बने योगेश अग्रवाल भामाशाह

अग्रवाल समाज धार के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने धार की जनता को सौपी 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन

कोरोनकाल में मरीजों की मदद के लिए अग्रवाल समाज के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बढ़ाए हाथ

धार (ब्यूरो रिपोर्ट) - कोरोना मरीजों में ऑक्सीजन लेवल कम होने पर सांस लेने में दिक्कत होती है, ऐसे मरीजों के हॉस्पिटल में एडमिशन मिलने से पहले घर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों की उपयोगिता जीवन रक्षक साबित हो रही है। आम लोगों को घर पर ही मशीन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अग्रवाल समाज के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने पहल की है। कोरोना के खिलाफ चल रही जंग को जीतने के लिए सामाजिक संगठन अग्रवाल समाज धार ने हाथ बढ़ाया है। समाजसेवियाें के सहयोग से  मशीनें आपातकाल सेवा के लिए उपलब्ध है।

कोरोनकाल में मरीजों की मदद के लिए अग्रवाल समाज के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बढ़ाए हाथ

अग्रवाल समाज धार के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट की जिसमे से 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन कलेक्टर ऑफिस में धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह की उपस्थिति में  कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के इलाज में उपयोग में आने वाली 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन सीएमएचओ डॉ जितेंद्र चौधरी को सौपी।

वही इस संखला को आगे बढ़ाते हुए अग्रवाल समाज  द्वारा धार नगर के लिए 5 ऑक्सीजन  कंसंट्रेटर मशीन जनता के लिए सोपी गई।समाज के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने  बताया कि 

धार नगर के लिए 5 

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन आज से जनता के लिए दी गई है जो निःशुल्क रहेगी धार नगर में जिस किसी भी जरूरतमंद को मशीन की आवश्यकता है वह दोपहर 3:00 से 6:00 तक के बीच समाज के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है वही कहा कि किसी को जो भी मदद लगे मैं मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा

समाज ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर मशीन के लिए कर सकते है सम्पर्क 

अग्रवाल समाज धार के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने मशीन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए जिसमे राजेश अग्रवाल 94250 30749 अभिषेक अग्रवाल 9425045922 मयंक अग्रवाल9424004885  सिद्धार्थ अगरवाल 9993884004 सके सम्पर्क कर सकते है। 

कार्यक्रम में रहे मौजूद 

श्रीमती ताराबाई अग्रवाल योगेश अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल परिणय अग्रवाल, मयंक अग्रवाल,राजेश अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल,मधु अग्रवाल,अपूर्वा  अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल, महिमा अग्रवाल, मीता अग्रवाल रहे मौजूद उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्याम मंगल लेबड ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post