खबर प्रकाशित करने के विरोध मै स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा पत्रकार को गाली-गलौज कर दी गई धमकी | Khabar prakashit krne ke virodh main swasthya karyakarta dvara patrkar ko gali galoch kr di gai dhamki

खबर प्रकाशित करने के विरोध मै स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा पत्रकार को गाली-गलौज कर दी गई धमकी

खबर प्रकाशित करने के विरोध मै स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा पत्रकार को गाली-गलौज कर दी गई धमकी

नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - जबल धुर्वे प्राइम्स टीवी न्यूज  नवेगांव संवाददाता को ग्रामीणों द्वारा सूचना प्राप्त हुई की आरोग्यम  प्राथमिक    स्वास्थ्य केन्द्र बरेलीपार पर मरीजों का इलाज नहीं हो रहा डॉक्टर और कार्यकर्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित नहीं रहते जिसे कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है तो प्राइम्स टीवी न्यूज  नवेगांव संवाददाता जबलपुर के द्वारा हकीकत की जानकारी हेतुआरोग्यम  प्राथमिक    स्वास्थ्य केन्द्र बरेलीपार 08/05/2021को रुदल स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा हुआ था इसकी खबर 09/05/2021 पब्लिक एप्स पर तथा स्वास्थ विभाग के बंद होने की खबर प्रकाशित की थी। 

खबर प्रकाशित करने के विरोध मै स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा पत्रकार को गाली-गलौज कर दी गई धमकी

जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी राजेश को लगने पर दिनांक 12/05/ 2021 को पत्रकार के घर पहुंचकर पत्रकार को पूछा गया  घर में पत्रकार नहीं मिल तो उन्होंने जबल धुर्वे प्राइम्स टीवी न्यूज  नवेगांव संवाददाता को मोबाइल नंबर  7693832028 से फोन लगाया और फोन पर खबर प्रकाशित करने की बात कहते हुए पत्रकार को फोन पर  गाली गलौच कि और अभद्र व्यवहार भी किया जिसकी  रिकॉर्डिंग पत्रकार के जबल धुर्वे प्राइम्स के  पास मेरे मोबाइल पर है।

पत्रकार सच का एक आईना होता है जो जनता की समस्या शासन प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करता है और प्रशासन को जागरूक जाता है किंतु इस प्रकार से पत्रकार के साथ गाली गलौज करना चाहती कर्मचारियों को शोभा नहीं दिया जाता जिसकी लिखित शिकायत थाना नवेगांव पर पत्रकार साथियों के द्वारा एक लिखित आवेदन स्वास्थ्य कार्यकर्ता के विरुद्ध दिया गया स्वास्थ्य कार्यकर्ता पर उचित कार्यवाही की जाए।

इनका कहना हैं 

राजेश नाम का कोई कार्यकर्ता बरेली पार में कार्यरत नहीं है

(एस.के. सिंह बीएमओ जुन्नारदेव)

Post a Comment

Previous Post Next Post