सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ को सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस, विधायक के नेतृत्व मे सोपेंगे जनप्रतिनिधि
चांद (राजेन्द्र डेहरिया) - कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे पर चांद के नागरिकों के लिए सांसद प्रतिनिधि के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद नकुल नाथ व क्षेत्र के विधायक सुजीत सिंह चौधरी को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को उपचार हेतु लाने ले जाने के लिए सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस की मांग रखी गई थी । जिस पर संज्ञान लेते हुए कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ जी द्वारा एंबुलेंस खरीदने की अनुशंसा की गई एवं विधायक सुजीत सिंह चौधरी द्वारा अपनी निधि से एक सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस खरीदने की जिला योजना अधिकारी को पत्र लिखकर स्वीकृति दी गई । प्रशासनिक स्वीकृति के बाद प्राप्त एंबुलेंस को कल दोपहर 12:00 बजे तहसीलदार सुनैना ब्रम्हने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर नितिन बाम्हने केंद्र प्रभारी डॉक्टर पूजा खन्ना को सोपेंगे । इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि ऋषि वैष्णव ने बताया है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद से चांद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चांद क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा डॉक्टरों की उपलब्धि एवं एक सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस की तात्कालिक मुख्यमंत्री से लगातार मांग की जा रही थी जिस पर मांग पूरी करने के लिए आश्वासन भी दिया गया था । लेकिन अचानक स्थिति विपरीत होने के बाद मांग पूरी होने में विलंब हो गया था । अभी वर्तमान स्थिति को देखते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर बिना कोई देरी करते हुए कमलनाथ जी एवं सांसद नकुल नाथ जी व विधायक सुजीत सिंह चौधरी द्वारा तुरंत स्वीकृति प्रदान कर एंबुलेंस ऑक्सीजन सिलेंडर ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर मशीन चांद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराई गई ताकि क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर उपचार मिल सके।