नलखेड़ा में प्रशासनिक अमलो द्वारा लॉक डॉउन का उलंघन करने पर की गई चालानी कार्यवाही
आगर मालवा (अंकित दुबे) - नलखेडा मे प्रशासनिक अमले द्वारा आज रविवार को नगर में लॉक डॉउन का उलंघन करने पर चौदह प्रशासनिक दुकानदारों सहित सब्जी व्यवसाय करने वालो से कुल एक हजार नो सौ रुपए की चालानी कार्यवाही की गई।साथ ही कार्यवाही के दौरान नागरिकों से कोरोना कर्फ्यू का पालन मास्क लगाने सोशल डिस्टेंस का पालन करने तथा अनावश्यक रूप से बाहर न घूमने संबंधी समझाइश भी दी गई।
Tags
Agar malwa