पूर्व वनमंत्री उमंग सिंगार के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस ने ज्ञापन सौपा
धरमपुरी (गौतम केवट) - पूर्व वनमंत्री गंधवानी विधानसभा विधायक उमंग सिंगार के विरुद्ध भोपाल के शाहपुरा पुलिस द्वारा सोनिया भारद्वाज आत्महत्या मामले में प्रकरण दर्ज करने के विरोध मे धरमपुरी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शबीर पहलवान, के नेतृत्व मे ब्लॉक कांग्रेस द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम तहसीलदार योगेंद्र सिंह मौर्य धरमपुरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में माँग कि उमंग सिंगार एक आदिवासी नेता है। उनकी छवि धूमिल करने हेतु भाजपा सरकार द्वारा मृतका के बेटे पर दबाव बनाकर धारा 306 के तहत झूठा प्रकरण दर्ज कर फसाया गया। जबकि सोनिया के सुसाइड नोट में सिंगार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का कोई आरोप नहीं लगाया है। सोनिया के बेटे आर्यन ओर उसकी मां के कथनों में भी सिंगार को निर्दोष बताया है बावजूद इसके भाजपा सरकार द्वारा द्वेष पूर्ण वह राजनीति से प्रेरित होकर आदिवासी विधायक की छवि धूमिल करने का प्रयास है । आदिवासियों में लोकप्रियता को खत्म करने की साजिश रची है अतः उमंग सिंगार के विरुद्ध दर्ज एफआईआर तत्काल निरस्त की जाए अन्यथा कांग्रेस के सभी विंग द्वारा जगह-जगह विरोध प्रदर्शन में आंदोलन किए जाएंगे इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर पहलवान,भय्यू शेख, पार्षद प्रतिनिधि संजय सोनी, नाना सेन, सल्लू नेता, सेहबाज खान, सुदामा सेन, आदि उपस्थित थे।