टीकाकरण अभियान में विधायक डॉ. हीरालाल अलावा द्वारा निरीक्षण व कोविड से स्वस्थ हुए 3 मरिजो का सम्मान
मनावर (पवन प्रजापत) - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनावर में चल रहे वेक्सिनेशन का निरीक्षण किया साथ ही कोविड 19 से उपचार करवा कर स्वस्थ हो गए जिन्हें विधायक अलावा ने स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर श्री बीएमओ डॉ जी एस चौहान व प्रभारी डॉ. अखिलेश रावत एवं समस्त डॉक्टर का कर्मचारी अधिकारी विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह मंडलोई ,उर्फ बबलू दरबार , मिलन अलावा
जयस के तहसील अध्यक्ष सुनील इसके मनोज पटेल मीडिया प्रभारी कौशिक पंडित सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
dhar-nimad