राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा ग्रामीणों के बीच में जाकर जंगली लहसुन का तेल वितरित किया | Rashtriya hindu sena dvara gramino ke bich main jakar jungli lahsun ka tel

राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा ग्रामीणों के बीच में जाकर जंगली लहसुन का तेल वितरित किया

राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा ग्रामीणों के बीच में जाकर जंगली लहसुन का तेल वितरित किया

दमुआ (रफीक आलम) -  क्षेत्र की डूंगरिया भरदा गढ़ पंचायत में राष्ट्रीय हिंदू सेना के माध्यम से ग्रामीणों को समुदाय के बीच में जाकर यह जंगली लहसुन का तेल वितरित किया गया जिससे कि करो ना नाम का वायरस ना लगे और ग्रामवासी सुरक्षित रहें इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय हिंदू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित राजपूत जुन्नारदेव ब्लॉक से अजय सिसोदिया अध्यक्ष  मोहित सिंह ठाकुर राजेश खरे प्रदीप विश्वकर्मा सत्यम सोनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post