मप्र जन अभियान परिषद ने निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं प्रदान कर लोगों को प्रेरित कर जागरूकता का संदेश दिया
मनावर (पवन प्रजापत) - मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के राज्य कार्यालय के कार्ययोजना के अनुसार जिला समंवयक धार जय जी दीक्षित के दिशा निर्देश पर विकाशखण्ड समन्वयक मनावर आशीष मुखर्जी के मार्गदर्शसन में जन अभियान परिषद के पंजीकृत कोरोना वॉलेंटियर ने हाट बाजार के दिन मेला मैदान मनावर मे लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करवाया गया। मास्क व हैंड सेनिटाइजर के उपयोग, महत्व को अपने तथा स्वम के परिवारों के लिए बेहद जरूरी हैं को लेकर जागरूक किया गया।उल्लेखित स्थान में मनावर के तहसीलदार चन्द्र सिंह धार्वे जी, कोरोनकाल में अपनी सेवाय दे रहे पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी,नगर परिषद के सेवाभावी लोग व जन अभियान परिषद के वॉलेंटियर पूर्णिमा मुखर्जी, शिवराम मण्डलोई, मनोहर मण्डलोई, अनिल धनगर, दीपक अज़मेरी, नुतन यादव,विनीत सिंग पंवार,महेश चौहान, सुनील वास्केल, भारत चौहान, पदम जामोद, परशराम यादव, नंदराम मौर्य, मयुर यादव, अरुण सोलंकी, ने प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं प्रदान कर लोगों को प्रेरित कर जागरूकता का संदेश दिया।