सड़क हादसा: जननी एक्सप्रेस पलटी, चालक की मौत
हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - बसूरिया निवासी पति पत्नी अपने 1 माह के बच्चे को लेकर जननी एक्सप्रेस वाहन से नरसिंहपुर जा रहे थे रास्ते में जेतपुर के पास वाहन चालक से वाहन अनियंत्रित हो गया और खाई में जाकर एक पेड़ से जोरदार टकरा गया जिसके बाद दर्दनाक हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई वही बसूरिया निवासी बैजंती मर्सकोले गंभीर रूप से घायल है पति और बच्चा भी घायल है जो कि जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में भर्ती हैं।बताया जा रहा है कि 108 का वाहन चालक सरफराज था जिसकी लापरवाही के चलते सरकारी वाहन चालक सरफराज ने बारगी निवासी अपने दोस्त प्राइवेट वाहन चालक सुधीर इनवाती को गाड़ी दे दी थी जिसकी मौके पर मौत हो गई।इस तरह लापरवाही के चलते एक मासूम ड्राइवर की जान चली गई जिससे स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं।आखिर क्या ऐसे ही सरकारी वाहन किसी भी आम आदमी को दी जा सकती है..?



