हिन्दी कार्यशाला शुक्रवार को
मनावर (पवन प्रजापत) - अखिल भारतीय साहित्य परिषद मनावर के द्वारा ऑनलाइन गूगल मीट पर हिन्दी कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से किया जाएगा, जिसमें हिन्दी भाषाविद् पूना महाराष्ट्र से मणिमोहन चवरे हिन्दी में अनुनासिकता और अनुस्वार का उपयोग किस तरह किया जाता है,इस विषय पर व्याख्यान देंगे । कार्यक्रम में प्रतिभागियों के प्रश्नों के जवाब भी दिए जाएंगे । महासचिव विश्वदीप मिश्र ने बताया कि हिन्दी प्रेमी परिषद के मुकेश मेहता और राजा पाठक के पास पंजीयन कर सहभागिता कर सकते हैं । कार्यक्रम संचालन राम शर्मा परिंदा तथा तकनीकी सहायता रघुवीर सोलंकी करेंगे ।
Tags
dhar-nimad