कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर चालानी कार्यवाही करते हुए 61 लोगों से 6100 रु की राशि वसुल की गई
मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर में अनुविभागीय अधिकारी महोदय (राजस्व) राहुल चौहान के निर्देशन में शहर मनावर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करते हुए गांधी चौराहे से धार रोड अनाज मंडी तक बिना वजह घूमने वालों को रोका टोका गया तथा बिना वजह निकलने वालों पर तथा कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर फल सब्जी बेचने वालों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 61 लोगों से 6100 रु की राशि वसुल की गई, तथा क्षमता से अधिक सवारी भर कर ले जा रहै वाहनों को भी रोक कर उनके भी चालान काटे गए |
उक्त चालानी कार्रवाई में तहसीलदार सीएस धार्वे , टीआई ब्रजेश मालवीया, नायब तहसीलदार हितेंद्र भावसार, नायब तहसीलदार सोनिका सिंग, एस आई जितेंद्र बघेल, राजस्व निरीक्षक महेंद्र वास्केल, कस्बा पटवारी नरेंद्रसिंह वास्केल, मेहताब सिंह मंडलोई , नगर पालिका दरोगा प्रदीप श्रीवास्तव , तथा राजस्व विभाग पुलिस विभाग व नगरपालिका टीम द्वारा संयुक्त रुप से की गई|