एनवीडीए विभाग के विरुद्ध एसडीएम को "भारतीय किसान संघ" द्वारा ज्ञापन सोपा गया
मनावर (पवन प्रजापत) - धार जिले के विधानसभा क्षेत्र मनावर में ओंकारेश्वर चतुर्थ चरण 2 नहर परियोजना से 119 गांव को पानी वर्ष 2013-14 से चालू होना था । वह आज दिनांक तक चालू नहीं हो सकी । किसानों की समस्याओं को भारतीय किसान संघ मनावर द्वारा एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में किसानों ने टेल घुलसर तक परियोजना का पानी तत्काल पहुंचाए । किसी भी माइनर में पानी छोड़कर टेस्टिंग नहीं किया गया था । ग्राम अजन्दी माइनर का वाल 2014 से पहले ही चोरी हो चुका था । जिसके कारण किसानों को पानी के लिए काफी संकट का सामना करना पड़ रहा है । वर्तमान में टेस्टिंग किया गया था ।
जिसमे 88 किलोमीटर की पाइप लाइन उखड़ चुकी थी, उसे रिपेयर कर दिया गया है, एनवीडीए विभाग द्वारा बार-बार कहा जा रहा है, कि माइनर चालू कर दी गई है मगर आज दिनांक तक नहीं चालू हुई है। भारतीय किसान संघ मनावर के अध्यक्ष नरेंद्र पाटीदार, लोक जन कल्याण समिति अध्यक्ष सुनील स्टार चौहान ,भगवान गलसिग बोरूद ,कमल चोयल निगरनी, रितेश हीरा जी चोयल जाजनम खेड़ी, भूरालाल दशवीं, दयाराम चोयल बोरुद , पवन प्रजापत, शोभाराम बघेल लोनी, रूप सिंह वास्केल लोनी, नाहर सिंह बुंदेला सोडुल आदि किसान उपस्थित थे।