हजारों जरूरतमंदों को राशन भेंट कर मनाया अवतरण दिवस | Hazaro jarutmando ko rashan bhent kr manaya avtaran divas

हजारों जरूरतमंदों को राशन भेंट कर मनाया अवतरण दिवस

हजारों जरूरतमंदों को राशन भेंट कर मनाया अवतरण दिवस

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - संस्कृत पुस्तकोन्न्ति सभा द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी आश्रम खजरी एवं श्री योग वेदांत सेवा समिति छिंदवाड़ा ने आज लोकहितैषी संत श्री आशारामजी बापू का 85 वां अवतरण दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया। Covid- 19 के कारण भीड़- भाड़ वाले आयोजन नहीं हुए। परिस्थिति को देखते हुए ब्लॉक स्तर की सभी समितियों को निर्देशित किया गया था कि अपने अपने सभी क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर राशन सामग्री वितरित करें। छिंदवाड़ा समिति ने भी आश्रम के आसपास निवासरत प्रत्येक जरूरतमंद लोगों में 2 Kg आटा , 1 Kg चावल , 1 पाव दाल , तेल ,  नमक तथा मसाले पैकेट का किट बनाकर 1008 परिवारों में भेंट किया। 

हजारों जरूरतमंदों को राशन भेंट कर मनाया अवतरण दिवस

यह सेवा देश भर में जारी रही। साधकों ने मास्क एवं सामाजिक दूरी के सरकारी नियमों का पालन करते हुए सेवाकार्य किये। आम लोगों की सेवा में लगे हुए कोरोना योद्धाओं को छाछ पिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। आश्रम परिसर में साधकों द्वारा पूज्य बापूजी के कुशल स्वास्थ्य हेतु महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया गया। पूज्य बापूजी के अवतरण दिवस को सभी जगह "विश्व सेवा सत्संग दिवस" के रूप में मनाया गया। जिले भर में लगभग 98,000 (अंठानवे हजार ) लोग इस सेवा से लाभांवित हुए ; वहीं देश भर में यह संख्या करोडों में है। "सेवा- सप्ताह" के रूप में मनाया गया यह आयोजन लॉकडाउन तक जारी रहेगा। इस आयोजन में शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित गुरुकुल का योगदान सराहनीय रहा। इस दैवीय कार्य में खजरी आश्रम के संचाकल जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , महिला आश्रम की संचालिका साध्वी नीलू बहन , लिंगा आश्रम की संचालिका साध्वी प्रतिमा बहन , साध्वी रेखा बहन , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े , M. R. पराड़कर , सुजीत सूर्यवंशी , ओमप्रकाश डेहरिया , महिला समिति से सुमन दोईफोड़े , विमल शेरके , डॉ. मीरा पराड़कर , छाया सूर्यवंशी , करुणेश पाल , राखी भोजवानी , योगिता पराड़कर , कौशल्या कुशवाहा , आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News