सड़क हादसे मे मोटर बाईक पर सवार दो भाईयो मे एक की मौत, दुसरा घायल
चिचखेड़ा ओवरब्रिज के निचे हुआ हादसा, घटना की शिनाख्त होना बाकी
पांढुर्ना (गौरव कोल्हे) - शनिवार को पांढुरना के मेघनाथ वार्ड निवासी दो भाई रवि चचाने, मोहन चचाने दोपहर के समय मोटर सायकिल पर सवार होकर अपने बहन के गांव जा रहे थे | की चिचखेड़ा ओवर ब्रीज के निचे किसी कारण वश सड़क दुर्घटना हो गई l घटना मे मौके पर रवि चचाने की मृत्यु हो गई वही दुसरे की भी हालत गंभीर है I मौके पर पहुँचे लोगो ने पुलिस एवं 108 एम्बूलेंस को फोन लगाया और दोनो भाईयो को पांढुरना के सिविल अस्पताल मे लाया गया | जिसमे डॉक्टर द्वारा छोटा भाई रवि चचाने को मृत घोषित कर पोस्टमोर्टम के लिए शव को भेजा गया वही दुसरे बडे भाई की हालत अतिशह गंभीर होने के चलते उसे प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल छिन्दवाडा भेजा गया | रवि चचाने का पोस्टमोर्टम होने के बाद उसका शव परिजन वालो को सौप दिया गया | बताया जा रहा है की जिस मोटर सायकिल से यह दुर्घटना हुई है वह तिसरे व्यक्ति की है। जिसे पांढुरना थाने मे जमा किया गया है। वही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण का पंचनामा बनाया | यह घटना कैसी हुई इसकी शिनाख्त स्थानिय पुलिस कर रही है।