कोरोना से जूझ रहे पत्रकारों का इलाज कराएगी शिवराज सरकार | Corona se jujh rhe patrakaro ka ijal karaegi shivraj sarkar

कोरोना से जूझ रहे पत्रकारों का इलाज कराएगी शिवराज सरकार

नगर पत्रकार संघ ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र जताया आभार

कोरोना से जूझ रहे पत्रकारों का इलाज कराएगी शिवराज सरकार

धामनोद (मुकेश सोडानी) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों व उनके परिवार के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. प्रदेश के मीडिया के साथियों का कोरोना का इलाज सरकार कराएगी.मीडिया के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल के सभी सदस्य अधिमान्य और गैर अधिमान्य साथियों का कोरोना के इलाज की चिंता सरकार करेगी इसी को लेकर नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष मुकेश सोडानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर आभार व्यक्त किया  वहां पर वरिष्ठ पत्रकार राम महाजन दीपक सेन जगन्नाथ यादव तुलसीराम जश्नानी गोलू सोलंकी  अश्विन जायसवाल  विकास पटेल राहुल राठौड़ अंतिम सिटोले सनी राठौड़ आदि पत्रकार भी मौजूद थे।

कोरोना से जूझ रहे पत्रकारों का इलाज कराएगी शिवराज सरकार

सभी पत्रकारों को मिलेगी सुविधा

इस योजना में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल के संपादकीय विभाग में कार्य कर रहे सभी पत्रकार, डेस्क में पदस्थ पत्रकार साथी, कैमरामैन, फोटोग्राफर सभी को कवर किया जाएगा. मीडिया के साथियों के परिवार के कोरोना इलाज की चिंता भी सरकार करेगी.उल्लेखनीय  है कि देश की कई राज्य सरकारों ने पत्रकारों को फ्रंटलाइनर मानकर उनका मुफ्त वैक्सीनेशन शुरू कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post