कंटेनमेंट क्षेत्र का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी | Contentment shetr ka ullanghan karne walo ke khilaf karywahi hogi

कंटेनमेंट क्षेत्र का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी

कंटेनमेंट क्षेत्र का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम निर्देश दिए हैं कि कंटेनमेंट क्षेत्र का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जिन क्षेत्रों में अधिक संक्रमित पाए गए हैं ऐसे  क्षेत्रों में कंटेनमेंट निर्माण किया गया है । कई स्थानों पर यह शिकायत प्राप्त हुई है कि स्थानीय निवासियों द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र को बाधित किया जा रहा है तथा उसका उल्लंघन किया जा रहा है ।

कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाए । अनुविभागीय अधिकारी श्री अभिषेक गेहलोत ने बताया कि रतलाम नगरीय क्षेत्र में निर्मित कंटेनमेंट क्षेत्रों उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि जिन स्थानों पर कंटेनमेंट क्षेत्रों का निर्माण किया गया है, उन क्षेत्रों के भीतर निवासरत नागरिक उनका उल्लंघन न करें। सभी निर्देशों का पालन करें। यदि किसी तरह का उल्लंघन होगा तो कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post