कोरोना काल की समाप्ति के लिए हुआ हवन
शाजापुर (मनोज हांडे) - ग्राम मूली खेड़ा शाहजहांपुर आज हनुमान जी मंदिर पर कोरोना महामारी का अंत हो विश्व का कल्याण हो यही भाव से हनुमान जी मंदिर पर अभिषेक और हवन किया और समस्त गांव वासी ने जंगल और अपने खेतों पर कुआं पर भोजन बनाया और पूरे नगर के आसपास अभिषेक का पंचामृत और पवित्र नदियों का जल से नगर आसपास धार घूमआए गई बालाजी सरकार विनती की गई कोरना हारेगा देश जीतेगा।
Tags
Shajapur