विश्व के समस्त प्राणियों के कल्याणार्थ मंत्रजाप, यज्ञ-अनुष्ठान सम्पन | Vishv ke samst praniyo ke kalyanarth matrjaap yagya anushthan sampann

विश्व के समस्त प्राणियों के कल्याणार्थ मंत्रजाप, यज्ञ-अनुष्ठान सम्पन

विश्व के समस्त प्राणियों के कल्याणार्थ मंत्रजाप, यज्ञ-अनुष्ठान सम्पन

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - संस्कृत पुस्तकोन्नति  सभा द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी आश्रम खजरी एवं लिंगा आश्रम में कोरोना महामारी से छुटकारा दिलाने हेतु सम्पूर्ण विश्व के मानव के कल्याणार्थ मन्त्र जप अनुष्ठान , ईश्वरीय आराधना सम्पन्न हुई । आज से लगभग 100 साल पहले भी इस प्रकार की महामारी आई थी जिसका नाम  स्पेनिश फ्लू था ,  जिसमें लगभग विश्व के 5 करोड़ लोग काल का ग्रास बन गए । उस समय जनसंख्या भी इतनी नही थी और विज्ञान के आविष्कार भी कम थे । आम लोगों ने स्वस्थ रहने के लिये मंत्रजप , हवन , पूजन , ईश्वरीय आराधना का सहारा लिया । समय - समय पर प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखाती रही हैं । फिर भी जितनी बड़ी समस्या होती हैं उससे कई गुणा अधिक निदान का रास्ता भी होता है। यह ईश्वरीय विधान भी है । लिंगा आश्रम की संचालिका साध्वी प्रतिमा बहन ने पूज्य संत श्री आसारामजी बापू के कुशल स्वास्थ हेतु सैकड़ों साधकों के माध्यम से घर बैठे-बैठे ही लाखों की संख्या में महामृत्युंजय मन्त्र का जप करवाया । 

विश्व के समस्त प्राणियों के कल्याणार्थ मंत्रजाप, यज्ञ-अनुष्ठान सम्पन

खजरी आश्रम में समिति के साधकों ने गत दिवस छतीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए सैनिकों का तथा वरिष्ठपत्रकार गोविंद चौरसिया के ज्येष्ठ पुत्र नितिन उर्फ़ गोलू चौरसिया के परलोक गमन , म.प्र. मीडिया संघ के तहसील एवं नगर अध्यक्ष सुभम सहारे के पूज्य पिताजी उमेश सहारे के परलोक गमन एवं अन्य पत्रकार बन्धु जिनका भी परलोक गमन हुआ साथ ही जिले के कुछ प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों एवं जिले के जिन लोगों का शरीर शांत हुआ सभी के लिए श्री मद भगवद गीता के 7 वें अध्याय का पाठ कर तर्पण किया । सभी साधकों ने सम्पूर्ण विश्व को इस महामारी से छुटकारा दिलाने हेतु ईश्वरीय आराधना की । इस दैवीय कार्य में खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई , महिला आश्रम की संचालिका साध्वी नीलू बहन , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े , लिंगा आश्रम की संचालिका साध्वी प्रतिमा बहन , साध्वी रेखा बहन , M.R. पराड़कर , सुभाष इंग्ले ,अशोक कराड़े , नारायण ताम्रकर , छाया सूर्यवंशी , करुणेश पाल , डॉ. मीरा पराड़कर , सुमन दोईफोड़े , योगिता पराड़कर आदि ने सेवाएं दी।

विश्व के समस्त प्राणियों के कल्याणार्थ मंत्रजाप, यज्ञ-अनुष्ठान सम्पन


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News