शहर के बतासा बाजार में खुली काफी दुकानें | Shahar ke batasa bajar main khuli kafi dukane

शहर के बतासा बाजार में खुली काफी दुकानें

जिसमे भाजपा कार्यकर्ताओं की थोक व्योपारी की खुली मिली दुकान

फ्लाइंग स्कॉर्ट कार्यबाही के लिए बनी मुक दर्शक

शहर के बतासा बाजार में खुली काफी दुकानें

भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार जिला प्रसासन की पछपात कार्यबाही ओर उनकी मुह देखी कार्य प्रणाली से आम जन में ब्योपारी वर्ग में आक्रोश ब्याप्त है ।एक ब्योपारी का तो आरोप है ।कोरोना गाइड लाइन सिर्फ गरीवों के लिए बनी है इसमें अमीरों ओर बड़े ब्योपारी की दुकानें फुल सटर खोल कर विक्री की जा रही है उन पर वरिष्ट अधिकारी कार्यबाही करने से कतराते नजर आ रहे है ।मीडिया भी मुह देख कार्यबाही कराने में आगे रहती है ।कोरोना महामारी बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए मजाक बनी हुई है और भाजपा कार्यकर्ता का पद लेकर बड़े ब्योपारी छोटे ब्योपारी का दोहन कर रहे है ।ऐसा ही नजारा जब देखने मे आया जब बतासा बाजार में रवि सेन जैन की कपड़े की दुकान का सटर खुला मिला और टीम की आखों के सामने खरीददार खरीददारी करते देखे गए sdm की बनाई गई फ्लाइंग स्कॉर्ट टीम ने जहमत भी नही की कार्यबाही करने की जब की भाजपा नेता बिना मास्क के दुकान पर डाट लगाते हुए स्पस्ट नजर आ रहे है ।

शहर के बतासा बाजार में खुली काफी दुकानें

क्या यह प्रसासन की कार्यबाही पछपात नही है ।

आज हुई दुकानों पर कार्यबाही में किराना स्टोर ,कलेक्शन स्टोर कपड़े की दुकान करीव 10 दुकानों पर टीम ने चालान कार्यबाही कर अपनी प्रतिभा को कायम रखा है ।लेकिन जिला प्रसासन ने 188 के तहत कार्यबाही नही की गई ।

यह राजस्व अधिकारी टीम में हुए थे सामिल ।

राजवीर सिंह भदौरिया आर आई ,श्याम सुंदर सरैया ,आर आई आलोक सिंह भदौरिया आर आई ,आंनद पांडेय  देवेश शर्मा ,अमित शर्मा ,ब्रजेन्द्र पांडेय आदि अधिकारी की टीम ने सक्रिय कार्यबाही की ।

Post a Comment

Previous Post Next Post