चांद जिला सहकारी बैंक मैं लग रही है किसानों की भीड़ | Chand jila sahkari bank main lag rhi kisano ki bhid

चांद जिला सहकारी बैंक मैं लग रही है किसानों की भीड़

चांद जिला सहकारी बैंक मैं लग रही है किसानों की भीड़

चांद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - कोरोना महामारी के इस दौर में स्थानीय जिला सहकारी बैंक में किसान अपनी गेंहू विक्रय के पेमेंड को प्राप्त करने को लेकर भारी भीड़ में तब्दील होते नजर आरहे है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग कही से नजर नही आरहा है। दूसरी तरफ बैंक द्वारा किसानों को पेमेंड हेतु टोकन व्यवस्था की गई है जो पूरी तरह फेल होती नजर आरही है। बैंक कर्मचारी के हाथों से किसान टोकन छुड़ाते छीना झपटी करते दिखाई दिए ऐसे में किसान भी अपनी जान को जोखिम में डाल रहे है। कारण ये है कि किसान पेमेंड को लेकर भी परेशान है। 

इस तरह की स्थिति पर बैंक मैनेजर चौरे का कहना है कि बैंक के सामने ही किसानों को धूप में परेशान न होना पड़े इस हेतु पंडाल की व्यवस्था भी की गई है रस्सियां बांधी गई है साथ ही बैंक कर्मचारी व्यवस्था बनाने एवं कोरोना गाइड लाइन के पालन हेतु किसानों को बार बार समझाइस दे रहे है ओर किसानों को टोकन भी वितरित की जाती है फिर भी पेमेंड की जल्द बाजी के आतुर लोग झुंड में तब्दील हो जाते है ऐसे में स्टाफ सहित सभी को संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। वही दूसरी तरफ किसानों के सामने खरीफ की खेती हेतु सारी व्यवस्थाएं बनाने की चिंता है इस हेतु किसान अपने शीघ्र पेमेंड की आस में रहते है। इसी के चलते इतनी अधिक भीड़ हो जाती है ओर लापरवाही का आलम देखते ही बनता है। ऐसे में पूरी तरह संक्रमण का खतरा बना हुआ है। अतः ऐसी स्थिति को देख कर समय रहते हुए शासन प्रशासन द्वारा अगर सही व्यवस्था नही बनाई गई और इस लापरवाही पर अंकुश नही लगाया गया साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन नही करवाया गया तो निश्चित है कि किसी दिन क्षैत्र को बड़े संक्रमण से सामना करना पड़ सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News