केबिनेट मंत्री के संदेश को देखते हुवे उज्जैन में जरूरत मंद परिवारों तक कच्चा राशन पहुचाया
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन में आज पूरा विश्व कोरोनावायरस महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ जनता कर्फ्यू के चलते गरीबों की हालत खराब होती जा रही है इसको देखते हुए कुछ दिनों पहले माननीय केबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग जी की वैवाहिक वर्षगाठ थी उस दिन उन्होंने लोगो की बधाई लेने की जगह सबको एक संदेश दिया कि ये समय आदान-प्रदान का नहीं है। यह समय प्रार्थनाओं का किसकी की मदद करने का है मंत्री जी के यहाँ संदेश को देखते हुए हमने उज्जैन नगर में केबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग जी के नेतृत्व में सभी जरूरत मंद परिवारों को राशन बांटने का बीड़ा उठाया और अभी तक 2000 से 2500 परिवार तक कच्चा राशन पहुँचा चुकें है साथ ही सोशल डिस्टेंसिग मास्क लगाने का भी संदेश दिया जा रहा है इस मोके पर युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कुलदीप पोरवाल अविनाश परमार,पीयूष पाटीदार,सोनू चौहान शिवम राठौर रजत चावड़ा,भुराहन भाई सोनू चंदवानी अंकित चौहान एवं अन्य उपस्थित थे....