खेतो में 55 वर्षीय यूवक की पत्थर से कुचलकर की हत्या, पुलिस जाँच में जुटी
भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार, देहात थाना क्षेत्र की घटना, आज सुबह राहगीरों ने खेत मे पड़े अचेत अवस्था मे मिले शव की सूचना देहात थाना पुलिस को दी जिस सूचना पर पुलिस मौका स्थल पर पहुची मौका स्थल पर म्रतक के बारे में जानकारी ली गई म्रतक के सिर पर पत्थर पटका गया है साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की उसके गले मे भी गला दावने का निशान देखा गया है ।जब शव की सूचना अन्य लोगो तक पहुची तो भीड़ एकत्रित हो गई भीड़ में ही म्रतक की शिनाख्त रतिराम राठौर पिता सावधान राठौर उम्र 55 वर्ष निवासी भरौली रॉड विशाल नगर का रहने बाला है।
जो की अपने घर से 09 मई तारीक सुबह से ही लापता था जिसकी जानकारी देहात पुलिस थाने को 10 मई को दी गई थी तभी से परिजन करीबी रिस्तेदारो दोस्तो के यहाँ खोज वीन कर रहे थे ,लेकिन काफी खोजबीन करने के बाद पता नही चला ,आज सुबह जब राहगीरों ने देखा तब पता चला की रतिराम राठौर की किसी आज्ञात कारण से हत्या कर दी गई है ।मौका स्थल पर पुलिस फोर्स फोरेंसिस टीम स्कॉर्ट डॉग की मदद से खोजबीन जारी है ।पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच प्रारम्भ कर दी है।।