कोरोना जैसी महामारी में आस्था भारी | Corona jesi mahamari main astha bhari

कोरोना जैसी महामारी में आस्था भारी

कोरोना जैसी महामारी में आस्था भारी

केसूर (अनिल परमार) - केसूर के बड़ा चौक में कोरोला हवन मोहल्ले वाले ने राई सरसों गूगल नीम की पत्ती हवन सामग्री आम की लकड़ी से कोरोना एवं वातावरण को शुद्ध करने के लिए हवन किया इसमें सुरेंद्र सिंह सिसोदिया सर ने बताया कि ऐसे हव नपूजन करने से वातावरण में शुद्धिकरण के साथ-साथ इस महामारी में कीटाणु को विनाश होता है श्रीमती किरण परमार ने बताया कि यह हवन 3 दिन तक चलेगा रोज 10:00 बजे ऐसे ही हवन हम सभी मिलकर करेंगे इसमें  गाय के कंडे आम की लकड़ी नीम की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है।



Post a Comment

Previous Post Next Post