सेव द चिल्ड्रन स्वयं सेवी ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 5 ऑक्सीजन उत्पादक यंत्र भेंट किए | Sev the children svyam sevi ne samudayik swasthya kendr ko 5 oxygen utpadak yantr bhet kiye

सेव द चिल्ड्रन स्वयं सेवी ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 5 ऑक्सीजन उत्पादक यंत्र भेंट किए

सेव द चिल्ड्रन स्वयं सेवी ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 5 ऑक्सीजन उत्पादक यंत्र भेंट किए

मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर में सेव द चिल्ड्रन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनावर को भेंट किये 5 ऑक्सीजन उत्पादक यंत्र कोरोना की महामारी ने मानव जीवन को बुरी तरह प्रभावित हो क्या है वही संसाधनों की कमी भी सामने आई है । इस अवसर पर बच्चों के लिए काम कर रही अग्रणी संस्था  सेव द चिल्ड्रन ने कोविड महामारी की गम्भीरता एवं आक्सीजन की कमी को ध्यान में रखते हुए सेव द चिल्ड्रन स्वयं सेवी संस्था ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनावर को 5 आक्सीजन उत्पादक यंत्र भेंट किये हैं। 

एसडीएम श्री राहुल चौहान ने बताया की सेव द चिल्ड्रन संस्था मनावर ब्लॉक में अच्छे कार्य कर रहा है ऑक्सीजन  उत्पादक यंत्र

दान में देने के लिए संस्था को बहुत धन्यवाद देते हुए कहा की संस्था द्वारा कोरोना जागरूकता रथ भी चलाया गया है एवं लोगो को गॉव गॉव में जाकर  जागरूकता का कार्य कर रहा है |

डॉ जी एस चौहान , बीएमओ ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनावर को 30 बेडेड कोविड स्पेशल अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया गया है और मरीजो की संख्या व सुविधाओं के अनुपात में कमी को देखते हुए सेव द चिल्ड्रन से अनुरोध किया गया था कि वह अस्पताल में सहयोग करें। इसी कड़ी में 5 आक्सीजन उत्पादक यंत्र

सेव द चिल्ड्रन ने उपलब्ध करवाए हैं। इससे आक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों को तुरंत राहत पहुंचाई जा सकेगी। यह यंत्र सीधे हवा से आक्सीजन बनाने की क्षमता रखता है।

अरुणांशु  मंडल,  परियोजना समन्वयक  सेव द चिल्ड्रन ने बताया कि आक्सीजन उत्पादक यंत्र एक मेडिकल डिवाइस है जो आसपास की हवा से आक्सीजन इकट्ठा करता है। पर्यावरण की हवा में 78 फीसदी नाइट्रोजन, 21 फीसदी आक्सीजन और 1 फीसदी अन्य गैस होती है। आक्सीजन उत्पादक यंत्र

हवा को अपने अंदर लेता है, उसे फिल्टर करता है और नाइट्रोजन को वापस हवा में छोड़ देता है और बाकी बची आक्सीजन को मरीज को उपलब्ध करवाता है। 

इस अवसर पर जनपद सी इ ओ मोतीलाल काग, बीपीएम मुकेश पाटीदार व सेव द चिल्ड्रन से महेश कोटे, विक्रम आदि के साथ मीडिया कर्मी उपस्थित थे। सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइंस की पालना करते हुए सभी लोगों ने सेव द चिल्ड्रन का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments