आदि शक्ति दुर्गा पीट एवं श्री राम भक्त हनुमान मंदिर समिति द्वारा निरंतर 38 दिनों से लाक डाउन में भोजन वितरित किया जा रहा
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - आज दिनांक 11-05-2021 को लॉक डाउन के दौरान 38 दिनों से आदिशक्ति दुर्गापीठ एवं श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर समिति के सदस्य अपनी जान की परवाह किये बिना गरीबो की सेवा में निरंतर लगे हुए, समिति ने हमेशा की तरह चिन्हित स्थानों पर गरीब असहाय फुटपाथ पर सोने वाले ,कलेक्ट्रेट परिसर मानसरोवर में बस स्टैंड, परासिया रोड, पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास, रेल्वे स्टेशन,चारफाटक ब्रिज के नीचे सोने वाले,भिक्षावृत्ति कर अपना जीवन यापन करने वालों को भोजन प्रदान किया। साथ ही जो अस्पताल में मरीजो के परिजन,गाँव से आये हुए उन्हें या जो एक शहर से दूसरे शहर जा रहे है उन्हें भी समिति भोजन प्रदान कर रही है। आज समिति को भोजन के लिए सहयोग नागपुर कामठी के श्री सुदर्शन लाल ब्रज की स्मृति में बलदेव ब्रज , नरेंद्र ब्रज , बृज परिवार द्वारा प्राप्त हुआ।
साथ ही समिति को , श्री भोला मिगलानी जी,श्री कमल मदान जी, श्री पूरन राजलानी जी, ,श्री कीर्ति प्रजापति जी,डॉ राजेश राय जी, मंजीत सिंग बेदी जी ,एडवोकेट नीतू श्रीवास्तव जी,सुधीर भाँवरकर जी का भी लगातार सहयोग प्राप्त हो रहा हैं। शहर एवं अस्पताल में आज सुबह एवं शाम 500 भोजन के पैकेट वितरित किये गए। समिति के आशीष सोनी, राजू विश्वकर्मा, बंटी ठाकुर, संगू तरुण यादव,अरुण मालवी, सचिन चौरे, विवेक विश्वकर्मा, भानु चौहान, हितेश मालवी,तरुण मालवी,कपिल चौरे,गोलू विश्वकर्मा, शरण भाँवरकर, जिमि विश्वकर्मा,विक्की मस्तकार,मंगू यादव, पप्पू, समीर, बापू इंगले,अखिलेश मालवी,चंचु ठाकरे, नीलेश अपनी सेवाएं लगातार दे रहे है। भोजन वितरण की श्रृंखला को समिति के आशीष सोनी द्वारा संचालित किया जा रहा है।