कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने कराया थाने पर सेनेटाइजर का छिड़काव | Corona sankraman ki roktham ke liye shahar thana prabhari rajkumar sharma ne karaya thane pr sanitizer ka chhidkav

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने कराया थाने पर सेनेटाइजर का छिड़काव

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने कराया थाने पर सेनेटाइजर का छिड़काव

भिंड (मधुर कटारे) - शहर में बढ़ते संक्रमण को देख ओर साथ ही पुलिस के जवानों एव पीड़ित परिवारों की सुरक्षा को दृष्टि गत देखते हुए ।जिला पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के दिशा निर्देश अनुसार प्रत्येक दिन थाने को सुबह शाम सेनाटाइज पम्प के माध्यम से कराया जाता है ।शहर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा के द्वारा आज स्वयं ही सेनाटाइज किया गया साथ ही पुलिस के जवानों ने फिर पूरा थाना सेनाटाइज कर सुरक्षा का संकल्प लिया ,शहर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया हमे अपनो की सुरक्षा के लिए हमेसा साबधान रहना चाहिए और थाने में रहने बाले कर्मचारी अधिकारी हमारा परिवार है हमे इनकी सुरक्षा करना ही हमारा कर्तव्य होना चाहिए जिला पुलिस अधीक्षक जी के दिशा निर्देश अनुसार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए थाने को प्रत्येक दिन सेनाटाइज किया जाता है और सभी की नियमित थर्नल स्नैकिंग ऑक्सीजन लेवल जाँच पड़ताल के लिए कार्य किया जाता है ।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने कराया थाने पर सेनेटाइजर का छिड़काव


Post a Comment

Previous Post Next Post