कोरोना संक्रमण महामारी के समाप्त के निमित किया 40 वा संगीतमय सुंदरकांड पाठ
आगर मालवा (अंकित दुबे) - कोरोना संक्रमण जेसी महामारी से बचाव के लिये आगर नगर की युवा,निस्वार्थ,निशुल्क संगीतमय 108 सुंदरकांड पाठ मंडल का 40 वा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ जिले से 9 किलो मिटर दूर ग्राम पालड़ा में कोरोंना संक्रमण महामारी बिमारी के समाप्त के लिये निमित किया।हनुमान जी की चमत्कारी प्रतिमा पर चोला लगभग कई सालो से हजारों श्रृंगार हनुमान जी की प्रतिमा पर कर चुके दुर्गा शंकर व्यास द्वारा निशुल्क चढ़या।युवाओं ने शासन की गाइड लाइन का पालन कर सुंदरकांड का पाठ किया।युवाओं ने बालाजी के आकर्षक भजनों की प्रस्तुतियां दी।सुंदरकांड संपन्न में हनुमान चालीसा,रामायण आरती,हनुमान आरती,श्री राम स्तुति,कर महा प्रसादी वितरण की गई ।बता दे कि 108 सुंदरकांड संपन्न होने के बाद भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ,हवन,भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 40 वा पाठ सम्पन्न पर मंडली के वरिष्ठ तुलसीराम प्रजापति, शैलेंद्र ठाकुर, नवीन विश्वकर्मा,धरमचंद जैन,महेश माली,पप्पू माली,मनोहर बैरागी,देव माली,अजय बॉस,पंकज कुंभकार,शंकर माली गोरधन लेखराज रामचंद यादव ,आदि भक्त जन उपथित थे। जानकारी समिति के अंशुल सोलंकी द्वारा दी गई।