हर्रई में लॉकडाउन का किया जा रहा उल्लंघन, प्रशासन ने 3 दुकानों को किया सील | Harrai main lockdown ka kiya ja rha ullanghan

हर्रई में लॉकडाउन का किया जा रहा उल्लंघन, प्रशासन ने 3 दुकानों को किया सील

हर्रई में लॉकडाउन का किया जा रहा उल्लंघन, प्रशासन ने 3 दुकानों को किया सील

हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट है. ऐसे में सरकार के माध्यम से लगाए गए लॉकडाउन पालन कराने को लेकर प्रशासन सख्त है. लेकिन कुछ दुकानदार चोरी छिपे दुकान खोलकर लॉकडाउन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने तीन दुकानें जय अम्बे हार्डवेयर,पूजा इंटरप्राइजेज एवं जैन ट्रेडर्स को सील कर दिया है. जिससे अन्य दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है कार्यवाही में तहसीलदार वीर बहादुर सिंह, नायाब तहसीलदार सौरभ मरावी, थाना प्रभारी वी पी मिश्रा,मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिशिरकान्त दुबे,आरआई,ओर पटवारी उपस्थित थे।


हर्रई में लॉकडाउन का किया जा रहा उल्लंघन, प्रशासन ने 3 दुकानों को किया सील


Post a Comment

Previous Post Next Post