बेंट टापू व कील कोरोना 3 के तहत कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने किया निरीक्षण | Bent tapu va kill corona 3 ke tahat collector alok kumar singh ne kiya nirikshan

बेंट टापू व कील कोरोना 3 के तहत कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने किया निरीक्षण

बेंट टापू व कील कोरोना 3 के तहत कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने किया निरीक्षण

धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की धरमपुरी में कील कोरोना 3 के तहत निरीक्षण व बेंट टापू को नर्मदा की बाढ़ से कटाव को रोकने के लिए सुरक्षा दीवार उसके संरक्षण कार्यों का धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने निरक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से चर्चा की इसके बाद धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया तथा डाक्टर व स्टाफ से सुरक्षा व्यवस्था और मरीजों को उचित उपचार के साथ साथ आदि मुख्य बिंदु पर चर्चा की गई । 

बेंट टापू व कील कोरोना 3 के तहत कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने किया निरीक्षण

मिडिया से चर्चा करते हुए धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि बेंट टापू के कटाव को रोकने के लिए बन रही सुरक्षा दीवार का कार्य जो भी हुआ है , उसे बारिश के पहले पहले सुरक्षित कर लिया जाएं,इस बीच दो से तीन माह बाद समय मिलते ही पीचिंग का कार्य भी प्रारंभ किया जाएगा वहीं अस्पताल में कम संसाधनों के बीच डाक्टरों और कोरोंना वारियर्स की मेहनत से लोगों को स्वस्थ करके घर भेजा और अगली वेब आने से पहले उससे निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे । इस दौरान धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने स्वयंभू भगवान श्री बिल्वामृतेंश्वर महादेव का पूजन कर आरती की जिससे धार की जनता के लिए कोरोना महामारी से बचने की दुआ की । बेंट टापू के निरक्षण के दौरान उनके साथ मनावर एसडीएम राहुल चौहान,सीएमओ राम प्रशाद भांवरें,और श्री बिल्वामृतेंश्वर महादेव भक्त मंडल के राकेश कुमरावत,कमलेश भवरे , संजय सोनी आदि पत्रकार बंधुओं के साथ प्रशांत विनोद शर्मा,मोदी फेन्स क्लब आदि उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post