मंत्री श्री कावरे ने खाद्यान्न तेजी से पात्र हितग्राहियों को वितरित करने के निर्देश दिये | Mantri shri kavre ne khaddhyan tezi se patr hitgrahiyo ko vitrit karne ke nirdesh diye

मंत्री श्री कावरे ने खाद्यान्न तेजी से पात्र हितग्राहियों को वितरित करने के निर्देश दिये

मंत्री श्री कावरे ने खाद्यान्न तेजी से पात्र हितग्राहियों को वितरित करने के निर्देश दिये

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मंत्री श्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का खाद्यान्न तेजी से पात्र हितग्राहियों को वितरित करने के निर्देश दिये। जिले के जिन हितग्राहियों को 09 माह से खाद्यान्न नहीं मिला है उनके लिए शासन से आबंटन की मांग करने के लिए कहा गया। इसमें किसी प्रकार की कोताही एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।विभाग के अधिकारियों को मेरे स्पष्ट निर्देश है। मंत्री कावरे ने कहा है कि मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने अपने प्रदेश में सभी गरीब और निर्धन एवं वृद्धजन लोगों को आने वाले 3 महीने तक का निशुल्क राशन एक साथ प्रदान करने का निर्णय लिया है। बार-बार राशन की दुकानों पर जाकर लंबी लंबी लाइनों में खड़ा होकर कोरोना वायरस को बढ़ावा मिल रहा है और साथ ही इससे होने वाले नुकसान का भी अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में सरकार ने मध्यप्रदेश निशुल्क राशन योजना की शुरुआत की है।



Post a Comment

Previous Post Next Post