क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड कंपनी ने कलेक्टर को सौंपी दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, 20 पीपीई किट
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - कोरोना संक्रमण के इस दौर में कोरोना मरीजों को सुरक्षा मिलना बहुत ज्यादा जरूरी है जिसके लिए क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड जिसे ग्रामीण कोटा के नाम से भी जाना जाता है के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एसडीएम अतुल सिंह को 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन 5 लीटर और 20 पीपीई किट लगभग 159000 रुपए कीमती सामग्री प्रदान की जिसमें संस्था के जोनल हेड परीक्षित दुबे डिविजनल मैनेजर मोहन खिचडे एरिया मैनेजर अमित प्रताप सिंह ब्रांच मैनेजर चंद्रकिशोर परिहार असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर प्रमोद नागले दीपक साहू आशुतोष अल्डक दीपक सीहोसे पूरन बरोदे प्रमोद कोलंकर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Tags
chhindwada