45 दिनों से आदिशक्ति दुर्गापीठ एवं श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर समिति भोजन प्रदान कर रही | 45 dino se adishakti durgapith evam shri ram bhakt hanuman mandir samiti bhojan pradan kr rhi

45 दिनों से आदिशक्ति दुर्गापीठ एवं श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर समिति भोजन प्रदान कर रही

45 दिनों से आदिशक्ति दुर्गापीठ एवं श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर समिति भोजन प्रदान कर रही

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - आज दिनांक 19-05-2021 को लॉक डाउन  के दौरान 45 दिनों से आदिशक्ति दुर्गापीठ एवं श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर समिति द्वारा हमेशा की  तरह चिन्हित स्थानों पर गरीब असहाय फुटपाथ पर सोने वाले ,कलेक्ट्रेट परिसर मानसरोवर में बस स्टैंड, परासिया रोड, पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास, रेल्वे स्टेशन,चारफाटक ब्रिज के नीचे सोने वाले,भिक्षावृत्ति कर अपना जीवन यापन करने वालों को भोजन प्रदान किया। साथ ही समिति अस्पताल में मरीजो के परिजन,गाँव से आये हुए उन्हें, लाइफ केयर हॉस्पिटल और रास्ते मे मिलने वाले जरूरत मंद राहगीरों और जो घर मे कोरेन्टीन है,उन्हें भी भोजन वितरण कर रही है। दिनांक 19-05-2021 को समिति को आज भोजन के लिए सहयोग स्व.श्री विनोद मदान जी की स्मृति में उनके श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अंतर्गत उनके पुत्र श्री विकेश मदान जी परिवार स्नेह सिलीकेट इण्डस्ट्रीज छिन्दवाड़ा द्वारा प्राप्त हुआ।

साथ ही समिति को श्री भोला मिगलानी जी,श्री कमल मदान जी, श्री पूरन राजलानी जी,बलदेव विज जी ,श्री कीर्ति प्रजापति जी, एडवोकेट नीतू श्रीवास्तव,श्रीमती भारती साहू पूर्व पार्षद,सिटी हॉस्पिटल के संचालक दशरथ साहू जी ,डॉ. राहुल दुबे जी,डॉ. राजेश राय जो का भी लगातार सहयोग प्राप्त हो रहा  हैं। शहर एवं अस्पताल में आज 600 भोजन के पैकेट वितरित किये गए। भोजन वितरण श्रृंखला को समीरी के आशीष सोनी द्वारा संचालित किया जा रहा है। समिति के राजू विश्वकर्मा,बंटी ठाकुर,सचिन चौरे,अरुण मालवी,तरुण मालवी,संगू तरुण यादव,भानु चौहान, गौरव अपनी सेवाएं लगातार दे रहे है।

Post a Comment

0 Comments