कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए टोने-टोटके का लिया जा रहा सहारा | Corona sankraman ke roktham ke liye tone totke ka loya ja rha sahara

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए टोने-टोटके का लिया जा रहा सहारा

हवन किया जिससे वायुमंडल का शुद्धिकरण चलित हवन

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए टोने-टोटके का लिया जा रहा सहारा

छत्रीपुरा/तिरला (बगदीराम चौहान) - वैश्विक महामारी कोविड -19 संक्रमण के कारण शासन-प्रशासन  कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए दिन-रात लगी हुई है। इस कोरोना महामारी से ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी चिंतित है, टोने-टोटके का सहारा ले रहे है । इस महामारी से बचाव के लिए हर स्तर पर संघर्षरत है और  वर्तमान मे व्याप्त महामारी से  सभी स्वस्थ व सुरक्षित रहे इस हेतु स्वयंभू नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर छत्रीपूरा (तिरला) महामारी की रोकथाम हेतु  वायुमंडल का शुद्धिकरण चलित हवन के माध्यम से किया यह कार्य पाँच दिवस तक हुआ इसी के साथ आज हवन पू्र्णाहुति की गई।



यह जानकारी भारत सिंह परमार द्वारा दी गई।

Post a Comment

0 Comments