मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना का लाभ बिजली कर्मियों को मिले
शाजापुर (मनोज हांडे) - बिजली पारेषण कर्मचारी संघ(महासंघ) के प्रदेश संगठन मंत्री गिरीश जोशी एंव पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय सचिव अशोक राठौरने बताया कि बिजली कर्मचारी पारेषण संघ(महासंघ)के प्रदेश महामंत्री श्री सूरज सिंह गुर्जर द्वारा प्रबंध निदेशक महोदय जबलपुर को पत्र लिखकर मांग की है कि मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना का लाभ बिजली कंपनी में कार्यरत कर्मचारी ,आउटसोर्स कर्मचारी, संविदा कर्मचारी को तत्काल दिया जाए इस महामारी मै कार्य करते हुए दिवंगत कर्मचारी को कोरोना योद्धा मानते हुए ₹5000000 की अनुग्रह राशि दी जाए तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए महामारी से ग्रसित कर्मचारी या उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा हेतु नियम अनुसार अग्रिम राशि का भुगतान किया जाए एवं सभी कर्मचारी जो कि दूरदराजो में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्हें कोरोना वैक्सीन प्राथमिकता के आधार पर लगाई जाए बिजली कंपनी में काम करने वाले आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को मिलने वाला वेतन जो ठेकेदारों द्वारा समय पर नहीं दिया जा रहा है उसका तत्काल भुगतान करवाया जाए।