जनअभियान कोरोना वॉलिंटियर घर घर जाकर कर रहे जागरूक
थर्मल स्क्रीनिंग कर बाटे मास्क वैक्सीनेशन के लिए किया जागरूक
छिन्दवाड़ा (शुभम सहारे) - मै कोरोना वालेंटियर अभियान के अन्तर्गत म. प्र. जनअभियान परिषद छिन्दवाड़ा द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के मंशाअनुसार चलाये जा रहे अभियान ' मैं कोरोना वालेंटियर के ' जिला छिन्दवाडा जिला समन्वयक पवन सहगल जी के कुशल निर्देशन में एवम् समाजसेवी विनोद तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में जनाभियान परिषद के कोरोना बालेंटियर्स समाजसेवी महेश बन्देवार, युवा समाजसेवी चंद्रकान्त विश्वकर्मा द्वारा सुश्री मीनाक्षी स्वामी, ओमप्रकाश विश्वकर्मा ,नंदू निर्मलकर आदि को कोरोना वालेंटियर किट के रुप मे टोपी,गमछा,मास्क व कोरोना वालेंटीयर टी-शर्ट भेंट किया गया।
आज शंकर नगर परतला क्षेत्र में लोगो को निरंतर मास्क लगाने,दो गज की दूरी बनाए रखने,हाथो को बार बार साफ करने के लिये व 18 वर्ष के ऊपर उम्र वालो को कोरोना वेक्सिन लगवाने के लिये जागरुक किया गया साथ ही क्षेत्रीय लोगो की घर घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग भी की रोको टोको अभियान के तहत मास्क लगाने ,सेनेटाइजर का उपयोग करने एवम् दो गज की दूरी मेंटेन करने जन जागरूकता अभियान प्रतिदिन लगातार जारी है ।
आज लगभग 200 से अधिक लोगो को मास्क वितरण किया गया । बी. एस. डब्लयू के परामर्शदाता विनोद तिवारी एवम श्रीमती लता नागले ने कहा कि छिन्दवाड़ा विकाशखंड में पवन सहगल जी के मार्गदर्शन में सुश्री मीनाक्षी स्वामी , चंद्रकांत विश्वकर्मा, महेश बंदेबार , नंदू निर्मलकर ,ओम प्रकाश विश्वकर्मा ,मनीष तिवारी, शाहिद मंसूरी,दिनेश सनोडिया द्वारा जुग्गी बस्तियों एवम् ग्रामीणों को बेक्सीनेशन करवाने जागरूक किया साथ ही कोरोणा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया यह अभियान से लोगो में जागरूकता आयेगी एवम् वैश्विक महामारी कोरोना से हम जल्द छुटकारा पाएंगे ।