गौवंश से भरे 12 चक्का ट्रक पकड़ाया, डबल पाटेशन लगाकर भरे थे गौवंश | Govansh se bhare 12 chakka truck pakdaya

गौवंश से भरे 12 चक्का ट्रक पकड़ाया, डबल पाटेशन लगाकर भरे थे गौवंश

गौवंश से भरे 12 चक्का ट्रक पकड़ाया, डबल पाटेशन लगाकर भरे थे गौवंश

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से मोहगांव थाना के सत्रापुर में गौवंश से भरे 12 चक्का ट्रक क्रमांक MH18 AA 8288 को पकड़ा राष्ट्रीय बजरंग दल प्रान्त अध्यक्ष शिव उसरेठे ने बताया कि उन्हें गौ रक्षा परिषद के प्रांत अध्यक्ष मुकेश विश्वकर्मा द्वारा फोन पर सूचना मिली थी कि नरसिंहपुर तरफ से गौवंश से भरा ट्रक आ रहा है जो महाराष्ट्र की ओर जा रहा है तभी शिव उसरेठे ने रामाकोना निवाशी राकेश गुर्वे को सूचना दी राकेश अपने साथी राज ठाकुर , संदीप वावने , मनोज कलम्बे , मोंटी चाउके , आशु वाडेकर , चिनमय लोखंडे , रेशु खंडाइत , प्रीतम डोले को साथ मे लेकर ट्रक का पीछा किया और मोहगांव थाना के अन्तर्गत सत्रापुर में ट्रक पकड़ लिया गया जिसमें डबल पाटेशन लगाकर क्रूरता पूर्वक ठूस - ठूसकर गौवंश भरे हुए थे जिन्हें वध हेतु कत्लखाना भिजवाया जा रहा था पुलिया कार्यवाही कर रही है ।


गौवंश से भरे 12 चक्का ट्रक पकड़ाया, डबल पाटेशन लगाकर भरे थे गौवंश


Post a Comment

Previous Post Next Post