रोको टोको अभियान के तहत चेकिंग पॉइंट पर लगुन में जा रहे ट्रेक्टर पर किया चालान
भिंड (मधुर कटारे) - भिण्ड शहर में कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रसासन सतर्क है ।शहर के हर चौराहे तिराहे पर पुलिस के द्वारा ऐसे बाहनों पर कार्यबाही की जा रही है ।जिन वाहनों को नियम विरुद्ध सवारी भर कर चलाया जा रहा है ।ऐसी दुकानों पर कार्यबाही भी धारा 188 144 के उलंघन पर की जा रही है ।जो बिना अनुमति से दुकानों को खोलकर विक्री कर रहे है आज ऐसा ही नजारा देखने मे आया है लहार चुंगी के ट्रैफिक पॉइंट पर देखा गया जहां asi एस के अवस्थी आरक्षक आकाश केन, आकाश शर्मा, ब्रजेश शर्मा ,दीपक पांडेय शैलेन्द्र तोमर पुलिस के जवानों ने चालान काट कर मास्क लगाने की हिदायत दी है ।
ट्रैफिक पुलिस के द्वारा लहार चुंगी पर बीस चालान किये गए ।
Tags
Bhind