एक लाख पचास हजार रुपये का चेक रोगिकल्याण समिति जुन्नारदेव को सौंप की मंगल की कामना
एक लाख पचास हजार की सहायता परासिया की रोगीकल्याण समिति को भी
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - कभी किसी ने कल्पना नही की थी। आज हमारे इन अस्पतालों को सहायता की आवश्यकता है। अब समय आ गया है कि हर कोई अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग का हाथ आगे बढ़ाए। इस विकट परिस्थिति को देखते हुए विश्वप्रसिद्ध माँ हिंगलाज मंदिर ने पीड़ितों की मदद में अपना हाँथ बढाया है। आज हिंगलाज मंदिर समिति ने मदद का हाँथ बढाते हुए एक लाख पचास हजार रुपये का चेक कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए जुन्नारदेव एस डी एम मधुवंतराव धुर्वे की उपथिति में रोगिकल्याण समिति जुनारदेव की हिंगलाज मंदिर समिति के डी के भारद्वाज एवं जगदीश तिवारी ने सौंपते हुए सभी मरीजों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की। हिंगलाज मंदिर समिति द्वारा रोगी कल्याण समिति परासिया को भी एक लाख पचास हजार रुपये की सहायता की जाएगी।
Tags
chhindwada