संत सिंगाजी पावर परियोजना की दूसरी यूनिट से उत्पादन ठप | Sant singaji pavar pariyojna ki dusri unit se utpadan thap

संत सिंगाजी पावर परियोजना की दूसरी यूनिट से उत्पादन ठप 

परियोजना की तीन यूनिटो से बिजली उत्पादन ठप मात्र एक से 600 मेगावाट बिजली उत्पादन जारी

संत सिंगाजी पावर परियोजना की दूसरी यूनिट से उत्पादन ठप

बीड/खंडवा (सतीश गम्बरे) - संत सिंगाजी पावर परियोजना की 600 मेगावाट क्षमता की यूनिट रविवार रात 9 बजकर 40 मिनट पर बायलर ट्यूब लीकेज होने के कारण बंद हो गई बंद होने से पहले यूनिट 350 मेगावाट बिजली उत्पादन कर रही थी परियोजना की एक मात्र चालू यूनिट से 600मेगावाट बिजली उत्पादन जारी है 

गौरतलब हैकी 2520 मेगावाट क्षमता की परियोजना से वर्तमान मे मात्र 600मेगावाट बिजली ही बनाई जा रही है बाकी तीनो यूनिट बंद पड़ी है परियोजना के प्रवक्ता आर पी पांडे ने बताया की यूनिट नंबर एक से उत्पादन जारी है आज मंगलवार शाम  तक यूनिट नंबर दो भी चालू कर दी जाएगी 

सी पी यू मे आई खराबी के कारण बंद की गई यूनिट नंबर चार को गुरुवार शाम तक शुरू करने का प्रोग्राम बनाया गया है वही तीन नंबर यूनिट अप्रेल के अंत तक गुजरात से परियोजना पहुंचेगी।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News