संत सिंगाजी पावर परियोजना की दूसरी यूनिट से उत्पादन ठप
परियोजना की तीन यूनिटो से बिजली उत्पादन ठप मात्र एक से 600 मेगावाट बिजली उत्पादन जारी
बीड/खंडवा (सतीश गम्बरे) - संत सिंगाजी पावर परियोजना की 600 मेगावाट क्षमता की यूनिट रविवार रात 9 बजकर 40 मिनट पर बायलर ट्यूब लीकेज होने के कारण बंद हो गई बंद होने से पहले यूनिट 350 मेगावाट बिजली उत्पादन कर रही थी परियोजना की एक मात्र चालू यूनिट से 600मेगावाट बिजली उत्पादन जारी है
गौरतलब हैकी 2520 मेगावाट क्षमता की परियोजना से वर्तमान मे मात्र 600मेगावाट बिजली ही बनाई जा रही है बाकी तीनो यूनिट बंद पड़ी है परियोजना के प्रवक्ता आर पी पांडे ने बताया की यूनिट नंबर एक से उत्पादन जारी है आज मंगलवार शाम तक यूनिट नंबर दो भी चालू कर दी जाएगी
सी पी यू मे आई खराबी के कारण बंद की गई यूनिट नंबर चार को गुरुवार शाम तक शुरू करने का प्रोग्राम बनाया गया है वही तीन नंबर यूनिट अप्रेल के अंत तक गुजरात से परियोजना पहुंचेगी।
Tags
Khandwa