ग्रामीणो की स्वेक्षा से बंद हुआ बीड ग्राम
बीड (सतीश गम्बरे) - कोरोना महामारी मे ग्राम मे एक के बाद एक हो रही मौतों से ग्राम मे कोरोना को लेकर भय बना हुआ है वही आस पास के गावो के ग्रामीण भी कोरोना का चपेट मे आ रहे है इसी वजह से ग्राम के समस्त ग्रामीण जन एवं जन प्रतिनिधियो की आपसी सहमति से सोमवार से पंचायत के आगामी आदेश तक बीड बंद रखा गया है जो पहले दिन सफल भी हुआ दिन भर बाजार बंद रहे जबकि जिसमे शुभह शाम 2 घंटे आवश्यक सामग्री के लिए दुकाने खौलने की बात कही गई वही दिन मे नियम तोड़ने वालो पर धारा 188 की कार्यवाही की बात कही।
Tags
Khandwa