ग्रामीणजन शादीयों में कोरोना गाइड लाइन का पालन करें, स्वास्थ्य खराब होने पर अस्पताल जाकर जांच करावे,जयस ने की अपील | Graminjan shadiyo main corona guide line ka palan kare

ग्रामीणजन शादीयों में कोरोना गाइड लाइन का पालन करें, स्वास्थ्य खराब होने पर अस्पताल जाकर जांच करावे,जयस ने की अपील

जिला प्रशासन व्यापारीयों के संपर्क नम्बर जारी कर होम डिलेवरी की सुविधा मुहैया करावे

ग्रामीणजन शादीयों में कोरोना गाइड लाइन का पालन करें, स्वास्थ्य खराब होने पर अस्पताल जाकर जांच करावे,जयस ने की अपील

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से ग्रामीण क्षेत्र में  गत वर्ष से शादियां रुकी हुई है,इस वर्ष जिला प्रशासन के दिशा निर्देश एवं कोविड-19 की गाइड लाइन से  ग्रामीण क्षेत्र ,आदिवासी समाज में शादियां चल रही है,परंपरागत रीति रिवाज एवं पूजा पाठ के लिए दूल्हा- दुल्हन की आवश्यक सामग्री दुकाने बंद होने से नही मिल पा रही है,आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए ग्रामीण बाजार में आये दिन भटक रहे हैं, जिला प्रशासन शादी कराने के लिए गाइड लाइन तो जारी कर दी है परन्तु यह प्रशासन भूल गया है कि कोई कार्यक्रम करना है तो आवश्यक सामग्री कहा से लायेंगे, ग्रामीण जन शादी की तारीखें तय कर आवश्यक सामग्री खरीदने एवं उसके बंदोबस्त के लिए बाजार आ रहे हैं परन्तु पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य प्रवेश से ही भगा दिया जाता हैंऔर कहीं से बाजार में आ भी जाते हैं तो सभी दुकान बंद होने से बहुत परेशान होते हैं, जिला प्रशासन से मांग है कि व्यापारी लोग के संपर्क नम्बर जारी करवाये जावे तथा फोन पर प्राप्त आडर अनुसार व्यापारीयों के माध्यम से होम डिलीवरी की सुविधा मुहैया करवाई जावे या एक निश्चित समय स्थल तय किया जाना चाहिए। जिससे कि शासन गाइड लाइन का पालन करते हुए ग्रामीण जन सामग्री खरीद कर शादीयां सम्पन्न करा सकते हैं।आदिवासी समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा भी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में सतत संपर्क कर आये दिन होने वाली आकस्मिक मृत्यु होने पर निगरानी रख रहे हैं और सतर्कता रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है,शादियों में कम से कम लोगों को आमन्त्रीत कर परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में ही शादी सम्पन्न करने,45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वायरस का टीका अनिवार्यतः लगाने एवं सर्दी जुकाम, खासी, बुखार होने पर तत्काल अस्पताल जाकर जांच कराने के साथ ही आवश्यक सतर्कता के लिए जनजाग्रति की अपील की जा रही है। साथ ही मांग की जाती है कि ग्रामीण जन चोलाछाप बंगाली डॉक्टरों के यहां  चूपचाप इलाज करवाने के कारण ग्रामीणों की कोरोना की जांच नही हो पा रही है, स्थिति गंभीर होने पर ही ग्रामीण अस्पताल आ रहा है जिसके कारण स्वस्थ्य में रिकवर नही होता है, संदिग्ध पाए जाने पर तत्काल जांच की जावे ताकि परिवार के अन्य सदस्यों को संक्रमित होने से बचाया जा सके।

जयस राज्य प्रभारी मुकेश रावत ने कहा कि  जिला प्रशासन को कोरोना कर्फ्यू के दौरान आम लोगों की सुविधाओं को भी ध्यान में रखना चाहिए,ताकि नागरिकों को कोई असुविधा ना हो।

जयस जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान ने कहा कि जिला प्रशासन ग्रामीण एवं आम लोगों की दैनिक प्रक्रिया एवं उपयोगी सामग्री जैसे साग-सब्जी,दाल,हल्दी मसाला, तथा आवश्यक सामग्री की उपलब्धता के लिए होम डिलेवरी व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहिए, ताकि आम लोगों को परेशानी का सामना नही करना पड़े।

अरविंद कनेश जयस जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शादियों का सीजन चल रहा है हमारे द्वारा भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के लिए अपील की जारी है,परन्तु सम्पूर्ण जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू होने से सभी दुकान बंद हैं,शादियों को सम्पन्न करने के लिए आवश्यक सामग्री की आवश्यकता होती है,जिसके लिए ग्रामीण भाई बाजारों में भटक रहा है, जिला प्रशासन त्वरित कार्यवाही कर व्यापारीयों से संपर्क नम्बर जारी करवा कर  घर पहुच सुविधा मुहैया करवाई जाना चाहिए। यहां तक कि किसी की मृत्यु होने पर भी अंतिम संस्कार के लिए भी आवश्यक सामग्री ग्रामीण जनों को उपलब्ध नही हो पा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News