सकारात्मक वातावरण निर्मित करने में सहयोग दें - वन मंत्री शाह | Sakaratmak vatavaran nirmit karne main sahyog de

सकारात्मक वातावरण निर्मित करने में सहयोग दें - वन मंत्री शाह 

वन मंत्री शाह ने नेपानगर का किया भ्रमण

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, फीवर क्लीनिक, नेपा लिमिटेड चिकित्सालय का किया निरीक्षण

सकारात्मक वातावरण निर्मित करने में सहयोग दें - वन मंत्री शाह

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार बुरहानपुर जिले में कोविड-19 की रोकथाम, बचाव एवं किये जा रहे कार्यो के अनुरक्षण एवं पर्यवेक्षण के लिए वन मंत्री मध्य प्रदेश शासन डॉ. कुँवर विजय शाह आज बुरहानपुर जिले के भ्रमण पर रहें। उन्होंने नेपानगर में बढ़ रहे कोविड-19 की स्थिति एवं आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेपानगर, फीवर क्लीनिक एवं नेपा लिमिटेड चिकित्सालय का निरीक्षण किया। 

उन्होंने नागरिकजनों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कोविड केयर सेंटर बनाये जाने हेतु नेपानगर से लगभग 5 किलोमीटर दूरस्थ स्थित नवीन भवन का अवलोकन किया। यह भवन नेपानगर से दूर होने के कारण अंततः उन्होंने नागरिकों के लिए नेपानगर लिमिटेड चिकित्सालय में ही उपचार एवं स्वास्थ्य लाभ देने का निर्णय लिया एवं आवश्यकतानुसार बेड बढ़ाने के निर्देश दिये। 

वन मंत्री शाह ने मीडिया बन्धुओं से की अपील 

वन मंत्री श्री शाह ने समस्त मीडिया बन्धुओं से अपील की है कि सकारात्मक जानकारी प्रसारित करें, जिससे कि समाज में सकारात्मक वातावरण निर्मित हो एवं आमजन का मनोबल बना रहें। इस कठिन समय में अधिकारीगण/कर्मचारीगण,  समाजसेवक, जनप्रतिनिधिगण, मीडिया बन्धुओं ने सहयोग दिया हैं। मैं अपेक्षा करता हूँ कि यह सहयोग आगे भी मिलता रहें। 

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा, नेपानगर विधायक श्रीमति सुमित्रा कास्डेकर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर दीपक चौहान सहित अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post